बिहार राज्य के नालंदा जिला के हरनौत प्रखंड लोहरा पंचायत से नीलम कुमारी " मेरी आवाज़ मेरी पहचान " कार्यक्रम के के माध्यम से हमारी श्रोताओं से आग्रह कर रहीं है कि " ए नारी तू बोल " के तहत अपनी बाते ज़रूर रिकॉर्ड करवाएं। अगर महिलाएं अपना नाम हमारे साथ साझा नहीं कर सकतीं तो प्रखंड और पंचायत ज़रूर साझा करें।