बिहार राज्य के नालंदा जिला के हरनौत प्रखंड से सोनी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है की, आयुष्मान भारत कार्ड स्वास्थ बिमा कार्ड है।जिन लोगो का आयुष्मान भारत योजना में नाम दर्ज़ है, वो लोगो को अगर गोल्डन कार्ड बनवाना है तो उनको जरूरी दस्तवेज उपलब्ध कराना होगा। स्वस्थ बिमा या गोल्डन कार्ड बिलकुल निशुल्क है तो आप बनवा सकते है।गोल्डन कार्ड बनाने के लिए प्रखंड सत्तर पर सभी पंचयतो में कार्यपालक सहायक को नियुक्त किया गया है।इनका कहना है की अगर आप यह कार्ड बनवाते है तो, प्रतेयक साल आपके परिवार के किसी भी सदस्य का 500 रूपए तक का मुफ्त इलाज किसी भी सरकारी अस्पताल में किया जायेगा।