बिहार राज्य कके नालंदा जिला के हरनौत प्रखंड से लक्ष्मी देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है की, इनका पुराना राशन कार्ड गुम हो गया था।तो इनको राशन नहीं मिल रहा था।तब इन्होने ब्लॉक जा कर आवदेन किया और मेरी आवाज मेरी पहचान के वालंटियर की मदद से इनको नया राशन कार्ड बन गया।