संतोष कुमार मंडल (हरणौत,नालन्दा):- नियोजित शिक्षकों को वेतनमान छोड़कर उनकी सभी मुरादें पूरी हो सकती है। सरकार उनके वेतन में 20 प्रतिशत की वृद्धि कर सकती हैं। जानकारी के मुताबिक, सरकार ने सेवा शर्तों को तैयार कर लिया है। सरकार जल्द ही सेवा शर्त लागू करने की घोषणा कर सकती है। सूत्रों की माने तो सेवा शर्त का ड्र्राफ्ट अंतिम रूप से शिक्षा विभाग ने तैयार कर लिया गया है और मुख्य सचिव को भी भेज दी गई है। बिहार में नियोजित शिक्षक काफी दोनों ने समान वेतन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इसे देखते हुए राज्य सरकार (State Government) उन शिक्षकों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही है। पिछले 18 दिनों से समान वेतनमान की मांग पर हड़ताल पर डटे नियोजित शिक्षकों को सरकार होली से पहले बड़ी सौगात देने की तैयारी कर ली है।साथ ही नियोजित शिक्षकों को कर्मचारी भविष्यनिधि (EPF) के लाभ मिलेंगे. बताया जा रहा है कि ईपीएफ डिपार्टमेंट से सरकार की सहमति बन गई है। ईपीएफ में राज्य सरकार को 1100 करोड़ रूपये खर्च सहने होंगे जबकि ईपीएफ डिपार्टमेंट को आधे का खर्च सहना होगा। एक साथ नियोजित शिक्षकों को सरकार तीन बड़ी सौगात देगी जिसका इशारा गुरुवार को पहली बार सदन में शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने भी किया था. बताते चलूं कि वर्षों से वेतनमान की मांग कर रहे शिक्षकों को सीएम नीतीश कुमार वेतनमान नहीं देने की बात शुरू से करती आ रही है लेकिन इस बार हड़ताल की वजह से राज्य की शिक्षा व्यवस्था के साथ परीक्षा और मूल्यांकन पर इसका व्यापक असर पड़ रहा है जिसको लेकर सरकार ने वेतनमान छोड़ सभी शर्तें मंजूर करने का फैसला लिया है।