बिहार राज्य के नालंदा जिला के हरनौत प्रखंड से चंचला देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है की, इनका राशन कार्ड नहीं बन पा रहा है।चंचला देवी ने बताया की ये ब्लॉक गयी थी, तो इनको बोलै गया की आपके पास जाती प्रमाण पत्र और निवासी प्रमाण पत्र नहीं है।आपके पास अगर ये सब कागजात नहीं हो तो आप जा के बनवा कर ले आइये उसके बाद आपका राशन कार्ड बन जायेगा।