बिहार राज्य के नालंदा जिला के चंडी प्रखंड के माधोपुर गाँव से मीना कुमारी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से ग्रामसंगठन आठ सूत्रों की जानकारी दी है। मीना कुमारी ने बताया कि इसमें सबसे पहले अत्यन्त गरीब परिवार को जोड़ना ,उनके मांग के अनुसार ऋण वापसी करवाना ,समूह से मांग के अनुसार ग्राम संगठन में ऋण की वापसी करना ,ऋण वितरण में आदिवासी ,जनजाति को प्राथमिकता देना। ग्राम संगठन का प्राप्त निधि का समुचित उपयोग करना ,जीविकोपार्जन में आदिवासी ,जनजाति परिवार को प्राथमिकता देना शामिल हैं।
