बिहार राज्य के नालंदा जिला के प्रखंड चंडी के पंचायत बरोणा से पूजा कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है की, इनको मेरी आवाज मेरी पहचान सुनना बहुत अच्छा लगता है।इनका कहना है की इनको मेरी आवाज मेरी पहचान सुन कर बहुत सारी सरकारी योजना योजना के बारे में पता चला जैसे की, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, कन्या उत्थान योजना , इंद्रा आवास, मात्री वंदना और स्कालरशिप के बारे में पता चला है।इनका कहना है की जिनको भी इन सब योजनाओ के बारे में पता नहीं है, वो मेरी आवाज़ मेरी पहचान सुने और लाभ उठाये।