बिहार राज्य के नलंदा जिला की प्रखंड चंडी के पंचायत माधोपुर से मीणा कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है की, लड़कियों की शादी 18 साल से कम उम्र में नहीं करनी चाहिए।लड़कियों को पढ़ने का मौका देना चाहिए क्यूंकि अगर लड़किया पढेंगी नहीं तो अपना आने वाला कल कैसे सुधरेंगी।अगर कही बाल विवाह हो रहा है तो 1098 पर कॉल कर के बाल विवाह रुकवा सकते है।