बिहार राज्य के नालंदा जिला के प्रखंड हरनौत के पंचायत लोहरा से श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है की, इनको आवास योजना का सिर्फ तीन ही क़िस्त मिला है।इन्हे सरकार की तरफ से एक लाख रूपए आवास योजना के अंतर्गत मिले, जिसमे 20,000 रूपए इन्हे वहा के अधिकारियो को घुश देना पड़ा।बाकि की बकाया क़िस्त इन्हे अभी तक नहीं मिली है।