बिहार राज्य के नालंदा जिला से स्वीटी रानी मोबाइल वाणी के के माध्यम से बताना चाहती है की, दिनांक 19 फ़रवरी को लगने वाले रोजगार मेला में वह लोग भाग ले सकते है।जो पांचवी पास से लेकर बी ए पास है और जिनकी उम्र 18 से लेकर 35 वर्ष तक है।वह लोग आवदेन कर सकते है।रोजगार मेला में 20 तरह की कम्पनिया आयेंगी ,अलग अलग कम्पनियो के काम के लिए अलग अलग योग्यता है।