बिहार राज्य के नालंदा जिला के प्रखंड हरनौत के पंचायत नेहसा से सुशीला कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है की, इनकी बहन की एक बेटी है, विवाह होने के बाद उसका पाती उसे मारते पिटते है, घरेलू हिंसा करते है उसके साथ।देखभाल उसका अच्छे से नहीं करते थे।फिर श्रोता ने इन्हे जानकारी दी की अगर आपके साथ घरेलू हिंसा हो रही है तो आप 181 पर कॉल कर के इसकी शिकायत दर्ज़ करा सकते है।