बिहार राज्य के नालंदा जिला के प्रखंड हरनौत के पंचायत नेहुँसा से सुशीला कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है की, इनकी सास और ननद ने इनसे कहा था की, आप दो बेटा और एक बेटी रखिये। तो इन्होने कहा की नहीं छोटा परिवार रहेगा तो वो अच्छा रहेगा, अगर छोटा परिवार रहेगा तो उनका हमलोग देख भाल अच्छे से कर पाएंगे। उनकी हर जरूरतों को पूरा हम अच्छे से कर पाएंगे।इसके लिए इन्होने अपने पति से बात की और परिवार नियोजन अपनाया।