बिहार राज्य के नालंदा जिला के प्रखंड हरनौत के पंचायत लोहरा से निर्मला कुमारी मोबइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है की, परिवार नियोजन अपनाये और एक सुखी जीवन पाए।कंडोम, गर्भ निरोधक गोली का इस्तेमाल करने से कोई हानि नहीं होती है।अगर आप दो से ज्यादा बच्चे रखियेगा तो उनका परवरिश अच्छे से नहीं हो पाइयेगा।