बिहार राज्य के नालंदा जीला के पंचायत चंडी से संगीता ने मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहती है कि, इन्होने एक रिकॉर्डिंग करवाई थी। जो कोई भी बेरोजगार महिला है,जो घर में बैठ कर सिलाई करना चाहती है। वह काम कर सकती है, इनके खबर का यह असर हुआ की इनका रोजगार तेजी से फैला है।जो भी महिला इससे लाभ ले रही है, वह भी बहुत खुस है।