बिहार राज्य के जिला नालंदा प्रखंड चंडी पंचायत बेल्ची से विभा देवी ने मेरी आवाज़ मेरी पहचान के माध्यम से बताया कि मेरी आवाज़ मेरी पहचान से उन्हें चुनरी सिलाई के रोजगार की जानकारी मिली। जिसके बाद उन्होंने सगीता कुमारी से फ़ोन पर संपर्क कर इस रोजगार के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त किया। उनके लिए चुनरी सिलाई स्वरोजगार का एक बेहतर माध्यम बन गया है और वे इससे बहुत खुश है।