बिहार राज्य के नालंदा जिला के हरनौत प्रखंड से विद्या कुमारी ने मेरी आवाज मेरी पहचान मोबाइल वाणी के माध्यम से बेटा और बेटी में अभिभावक भेद भाव करते है उस पर गीत गयी हैं कि अभिभावक लड़के के शिक्षा के लिए जमीन तक बेचने को तैयार हो जाते है लेकिन लड़की बच्ची की देखि जाये तो शिक्षा के प्रति अभिभावक का कोई सोच नहीं रहता है सिवाय घर का काम कराने से।