बिहार राज्य के जिला नालंदा प्रखंड हरनौत ग्राम नेहूसा से सुशीला कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से कविता कुमारी से बात की। बात-चीत के दौरान कविता कुमारी ने बताया कि पहले वे सेनेटरी पैड का इस्तेमाल नहीं करती थी। साथ ही वे बतातीं है कि मेरी आवाज़ मेरी पहचान के द्वारा उन्हें पैड इस्तेमाल करने की जानकारी मिली और उसके बाद उन्होंने पैड का इस्तेमाल करना शुरू किया।