बिहार राज्य के हरनौत प्रखंड से गीता कुमारी मेरी आवाज मेरी पहचान के माध्यम से बता रहीं हैं कि मौली देवी जिनकी उम्र करीब 80 वर्ष, जो की कोयलामा गाँव, हरनौत प्रखंड की रहने वाली है।ये बीपीएल परिवार के अंतर्गत आती हैं। इसलिए इनका अपना बचत खाता तक नहीं है।विद्या और गीता जो की मेरी आवाज मेरी पहचान में कार्यरत है, इन्होंने गरीब महिला के लिए बचत खाता खुलवाने के लिए काफी परिश्रम किया । बैंक जाने के बाद पता चला कि पैन कार्ड के बिना खाता नहीं खोला जा सकता है परन्तु बैंक मैनेजर को महिला की सारी समस्या बताने के बाद, खाता धारक का दो ग्रांटर के साथ खाता खोलने की अनुमति दी गयी और गरीब महिला का बचत बैंक खाता खुल गया।