बिहार राज्य के नालंदा जिला से निर्मला जी मेरी आवाज मेरी पहचान मोबाइल वाणी के माध्यम से कुपोषित बच्चों के लक्षण और इलाज के बारे में बातें बोल रहीं हैं कि कुपोषित बच्चा का प्रमुख लक्षण "बच्चे का पेट निकल जाना , हाथ - पैर ढीला पड़ जाना , चमड़ी का सिकुड़ जाना एवं मानशिक और शारीरिक रूप से बच्चे का सुस्त पड़ जाना " है। कुपोषित बच्चे का बेहतर इलाज के लिए चंडी पीएसएस ले जाने की बात बोला गया है वहां अच्छे इलाज के साथ-साथ रहने , खाने-पीने की भी अच्छी सुविधा दी जाती है। इतना ही नहीं यहाँ पर डॉक्टरों द्वारा कुपोषित बच्चों को सेवा दी जाती है साथ ही अभिभावक को प्रत्येक दिन 100 रूपये दी जाती है।