बिहार राज्य के नालन्दा जिले से शुशीला कुमारी ने मोबइल वाणी के माध्यम से बाल विवाह के विषय में लक्ष्मी देवी जी से कुछ बाते की। रिपोर्टर के पूछे जानें पर कि क्या आप अपनी बेटी की शादी अठाहरा साल से पहले करना चाहती हैं ,या बाद में रिपोर्टर के सवालों का जवाब देते हुवे लक्ष्मी ने कहा कि मैं अपनी बेटी की शादी अठाहरा साल कें बाद ही करुँगी क्यूंकि अठाहरा साल के पहले अपनीं बेटियों कि शादी क्र देना यानी की क़ानूनी अप्राध होता हैं अथवा शादी कें लिए ये उम्र बहुत कच्ची होतीं हैं। साथ ही कहा कि अभिभावकों कों अपनें बच्चों कीं शादी यदि लड़का हैं तो 24 कीं उम्र के बाद में और यदि लड़की हैं तो 18 कीं उम्र के बाद मेंही करनीं चाहिए ऐसा ना करने पर हीं उनके बच्चों को बाद में परेशानी होती हैं,साथ हि 'कहा की लड़कियों को सबसे ज़ादा परेशानी झेलनी होतीं हैं। लक्ष्मी जि की सोच बहुत अच्छी हैं, अथवा देश के हर एक नागरिक को अपनें बाल बच्चों के लिए ऐसा ही सोचना चहिये क्यूंकि माता पिता के सही निर्णय से ही बच्चों का जीवन खुशहाल होता हैं।