उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला के ग्रामसभा मरदह से देवऋषि की बातचीत गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से मथुरा प्रसाद से हुई। मथुरा प्रसाद ने बताया कि कोटेदार द्वारा पूरे यूनिट का राशन नहीं मिल रहा है । हर महीनें उन्हें 35 किलो का राशन मिलना चाहिए पर कोटेदार द्वारा कटौती कर 32 किलो राशन ही मिलता है। कोटेदार से पूछने पर कहते है कि 5 किलो राशन कटेगा ही

उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला के जफ़रपुर ग्राम से रमेश सोनी की बातचीत गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से कुछ ग्रामीणों से हुई। एक ग्रामीण संदीप प्रजापति ने बताया कि उनके कोटेदार द्वारा छह यूनिट में से एक यूनिट का राशन नहीं दिया जाता है। साथ ही जो प्रधानमंत्री योजना के तहत निशुल्क राशन वितरण हो रहा है उसमे से भी राशन कटौती की जा रही है। वही एक ग्रामीण ने बताया कि कि उनके कुल 5 यूनिट का राशन में से 2 किलो राशन काट लिया जाता है। राम विजय प्रजापति ने बताया कि 7 यूनिट राशन में से कोटेदार द्वारा 10 किलो काट लिया जाता है। राशन दुकान के बाहर लगे चार्ट में से आपूर्ति विभाग का नंबर भी हटा दिया गया जिस कारण शिकायत नहीं कर पा रहे है।

उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला के जखनियाँ प्रखंड से रमेश सोनी ने गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि रोज़ी रोटी अभियान के तहत कई ग्राम प्रधानों को पत्रक सौपा गया था। जखनिया विकासखंड के करोई गांव के प्रधान अखिलेश तिवारी से 1 माह पूर्व गाजीपुर मोबाइल वाणी का पत्रक देकर प्रवासियों को रोजगार देने, राशन कार्ड यूनिट बढ़ाने की चर्चा हुई थी ।इस पर प्रधान अखिलेश तिवारी ने बताया कि उन्होंने पत्रक को संज्ञान में लेकर अतिरिक्त 100 लोगों का जॉब कार्ड बनवाया। बाहर से आए प्रवासियों को रोज़गार भी दिया जा रहा। उनके ग्राम करोई में दो कोटेदारों का मिलकर लगभग 1600 यूनिट है। जिसमें कुछ कार्डधारी बढ़े है और उन्हें लॉक डाउन में राशन का लाभ दिया जा रहा है।उनके ग्राम में सरकार के निर्देशानुसार मनरेगा के तहत बहुत कार्य हुए है। पोखरा,तालाब निर्माण ,समतलीकरण,सड़क निर्माण कार्य आदि का कार्य हुआ है एवं खंड विकास अधिकारी के निर्देशानुसार गोशाला निर्माण का कार्य भी करवाया जा रहा है। प्रधान अखिलेश तिवारी ने कहा कि गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के द्वारा कई कार्य हो रहे है एवं कई समस्याओं का निराकरण भी हो रहा है। गाज़ीपुर मोबाइल वाणी का कार्य सराहनीय है।

गाजीपुर मोबाईल वाणी पर चल रहे खास कार्यक्रम " सच का दम "अभियान के तहत ग्रामीण महिला ने बताया कि हम लोगो प्रधान मंत्री आवास सुबिधा नही मिला है ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुने ..........

इस खबर को सुनने की आईडीओ पर क्लिक करें

Transcript Unavailable.

उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला के जखनियाँ प्रखंड के हरदासपुर ख़ुर्द से अमरजीत राजभर ने गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वो मुंबई से आए प्रवासी श्रमिक है। उन्हें कोई सरकारी सुविधा नहीं मिला। राशन कार्ड से भी नाम काट दिया गया है। राशन भी मिल रहा नकद में परन्तु कुछ यूनिट का काट कर दे रहा है। मनरेगा में भी सही से कार्य नहीं हो पा रहा है। जीवन व्यापन करना कठिन हो गया है। सरकारी हेल्पलाइन नंबर में भी शिकायत दर्ज़ करने पर भी कोई समाधान नहीं होता है।

Transcript Unavailable.

गाजीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बातचीत में एक विकलांग व्यक्ति जो पेसे से बांस का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि काम धंधा ठप होने से काफी परेशानी हो रही है। ऐसे में परिवार को जिलाना काफी मुश्किल हो गया है। आइए उन्हीं के द्वारा सुनते हैं पूरी जानकारी तो पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर

उत्तरप्रदेश राज्य के गाज़ीपुर ज़िला के जलालाबाद से पन्ना लाल की बातचीत गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से सुभाष से हुई।सुभाष ने बताया कि जलालाबाद में मनरेगा का काम चल रहा है लेकिन प्रधान अपने ही क्षेत्र में काम करवा रहे है और बिशनपुरा में काम नहीं चल रहा है। उनके पिता का जॉब कार्ड है लेकिन उसमे भी कोई लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने अपना जॉब कार्ड के लिए रोज़गार सेवक से संपर्क किया ,उनका जॉब कार्ड भी बन गया है पर लेने जाने पर उन्हें कहा जाता है बाद में आना। जब लिस्ट में नाम निकालेंगे तब मिलेगा।