Transcript Unavailable.

सुजीत कुमार सिंह *गांवो में नई सरकार का हुआ गठन, मुडियारी से सविता देवी ने ली प्रधान पद की शपथ* जखनियां: उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में जीते ग्राम प्रधानों को आज शपथ दिलाई गई।कोरोना के कारण शपथ ग्रहण समारोह पूरी तरीके से ऑनलाइन रखा गया था।इसी कडी़ मे जखनियां विकासखण्ड के मुडियारी सभा के नव निर्वाचित ग्राम प्रधान 'सविता देवी' को सेक्रेटरी अनिल दूबे ने प्राथमिक पाठशाला मुडियारी मे कोविड नियमों का पालन करते हुए शपथ दिलाई। उन्होंने शपथ लेने के बाद खास पत्रकार वार्ता में कहा इस महामारी के चलते इतिहास में पहली बार प्रधानों ने वर्चुअल शपथ ली है। उन्होंने कहा कि इस आपदा के दौर में गांव में इस महामारी को रोकने के लिए ग्राम प्रधानों का सबसे बड़ा रोल होगा।हम सभी ग्रामवासी मिलकर इस महामारी की रोकथाम के लिए पूरा प्रयास करेंगे ताकि हमारी ग्राम सभा कोरोना मुक्त हो सके। *वैक्सीनेशन के लिए करेंगे प्रेरित* उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास होगा कि ग्रामीणों में इस महामारी का डर निकाला जाए और उन्हें ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जाए ताकि गांव में ज्यादा से ज्यादा लोगों इसका लाभ उठा सके।इसके अलावा गांव का विकास और ग्रामीणों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता होगी। श्रीमती यादव ने बतायी कि ग्रामीणों की असुविधा को देखते हुए पंचायत भवन मरम्मत एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य शुरु कर दिया गया है।और नरेगा में जिन पात्रों का जाब कार्ड अभी तक नही बना है।उन्हें जरुरी कागजात पंचायत भवन कार्यालय में जमा करने के लिये सूचित कर दिया गया। रिपोर्ट : संवाददाता

सुजीत कुमार सिंह नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने शपथ ग्रहण कर गांव की विकास करने का वादा किया ? गाजीपुर भदौरा ब्लाक अंतर्गत मिश्रौलिया ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय पर शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आज दिन मंगलवार को नवीन कुमार सिंह (सेक्रेटरी) के नेतृत्व में किया गया | इस मौके पर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान उपेंद्र सिंह सहित समस्त सदस्यों में रेखा देवी , पूनम तिवारी , अनामिका , रामाधार , माधुरी इत्यादि लोगों ने शपथ ग्रहण किया | तथा इस शपथ ग्रहण के दौरान नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान उपेंद्र सिंह ने कहा कि गांव की विकास करने के लिए समस्त योजनाओं को लाने का कार्य करूंगा तथा क्षेत्र के सम्मानित लोगों द्वारा मीटिंग करा कर कार्यों को सही ढंग से कराया जाएगा |जिसमें की क्षेत्र के सम्मानित लोगों ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान एवं सदस्यों को माल्यार्पण कर मिठाई खिलाया | तथा इस मौके पर उपस्थित सफाई कर्मी विश्वामित्र उर्फ मुन्ना , अश्वनी तिवारी एवं समस्त सम्मानित क्षेत्रवासी लोग मौजूद रहे |

उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद जखनियां ब्लॉक के 47 ग्राम पंचायतों में आज ग्रामप्रधान व सदस्यों ने ईश्वर की सपथ लिए , सत्यनिष्ठा से अपने-अपने कर्तव्यों का भय या पक्षपात, अनुराग या द्वेष के बिना श्रद्धापूर्वक निर्वहन करने के लिए सपथ लिया जहां कोविड -19को ध्यान में रखते हुवे मास्क ,सेनिटाइजर, व शोसल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुवे शासन के निर्देश पर हर ग्रामपंचायतों में नोडल अधिकारी नामित कर पुलीस प्रशासन की मौजूदगी में शपथ दिलाई गई वही प्राथमिक विद्यालय हरदासपुर खुर्द में नामित नोडल अधिकारी रोजगार सेवक पुष्पा यादव,दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के जलालाबाद चौकी हेडकांटेबल लौहार यादव की देख रेख में नव निर्वाचित ग्रामप्रधान हरदासपुर खुर्द से श्रीमती बतासी देवी व ग्रामपंचायत सदस्य शिवबरत राजभर,उपेन्द्र कुमार,महातम राम, अजय कुमार चंद्रिका, रामावतार ,राजा चौहान, छोटक ,लालती देवी ,उर्मिला देवी ,राधा देवी व अन्य लोग मौजूद रहे

सुजीत कुमार सिंह गाजीपुर बिरनो ब्लाक अंतर्गत शहाबुद्दीनपुर में सरकार की मंशा के अनुसार शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आज दिन मंगलवार को संपन्न कराया गया | जिसमें शहाबुद्दीनपुर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान अब्दुल मन्नान खान उर्फ भोदू खान ने आज अपने प्राथमिक विद्यालय शहाबुद्दीनपुर में शपथ ग्रहण के दौरान सम्मानित लोगों के सामने शपथ ग्रहण कर कहा कि मैं अपने ग्राम सभा की विकास करने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा | तथा लोगों की मंशा के अनुसार राय विचार विमर्श करने के बाद कार्य को कराया जाएगा | इसी के तहत मैं अपने समस्त ग्राम वासियों का आभार प्रकट करता हूं | इस मौके पर कमला यादव , सुरेंद्र बिंद , हरिविलास राजभर , अफसर अहमद , मनोज यादव , कयूम , आलमगीर शाह , मेहरबान , ईस्तेखार खान , अख्तर हाशमी एवं धर्मेंद्र बिंद , दुलारे राजभर , राजेंद्र राजभर एवं ग्राम सेवक जयप्रकाश यादव , नीरज यादव , बलिराम के सहयोग द्वारा शपथ ग्रहण हुआ है |

सुजीत कुमार सिंह मरदह ब्लाक प्रमुख पद के प्रत्याशियों में प्रबल दावेदार सीता सिंह पत्नी धर्मेंद्र कुमार सिंह के एंट्री  से मची खलबली ? गाजीपुर मरदह ब्लाक अंतर्गत अरखपुर निवासी सीता सिंह पत्नी धर्मेंद्र कुमार सिंह उर्फ मंटू भैया की ब्लॉक प्रमुख पद के प्रबल दावेदारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है | त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद क्षेत्र पंचायत सदस्यों के परिणाम स्वरूप ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी पर कब्जा जमाने के लिए तरह-तरह के लुभावना देकर बी०डी०सी० के सदस्यों को आकर्षित करने का सिलसिला शुरू हो गया है | प्रमुख पद के प्रत्याशियों के दावेदारी में पूर्व ब्लाक प्रमुख रहे , विजय सिंह यादव राजनीति में अच्छी पकड़ एवं मजबूत खिलाड़ियों में अच्छे खिलाड़ी माने जाते हैं | जो अपने चुनावी दांव पेच में कल - बल - छल का प्रयोग कर कुर्सी हथिया लेने में माहिर हैं | परन्तु इनकी पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आशा यादव भी जिला पंचायत सदस्य की चुनाव लड़कर दोबारा सीट को कब्जा करने में लगी रही , लेकिन इनके कार्यों द्वारा जनता में रोष व्याप्त होने के कारण हार का सामना करना पड़ा | और क्षेत्र भी वही है जहां मरदह ब्लाक के ब्लॉक प्रमुख की सामान्य सीट होने के बाद इस सीट पर कब्जा जमाने के लिए चुनाव मैदान में फिर से ब्लॉक प्रमुख पद के दावेदार बने विजय सिंह यादव | इनकी कडी टक्कर देने के लिए अरखपुर से क्षेत्र पंचायत सदस्य सीता सिंह पत्नी धर्मेंद्र कुमार सिंह मिंटू भैया के दावेदारी से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है | जिसको चुनाव लड़ाने के लिए भाजपा एम०एल०सी० विशाल सिंह "चंचल" के प्रतिनिधि चतुरभुज सिंह को मरदह ब्लाक प्रमुख पद के प्रत्याशी के साथ क्षेत्र भ्रमण करने पर चर्चा का विषय बना हुआ है |ऐसा माना जा रहा है कि सिंह के भ्रमण में एम०एल०सी०चनचल जी का समर्थन हैप्रतिनिधि ने बताया कि मरदह ब्लाक क्षेत्र में क्षेत्र पंचायत सदस्यों को बधाई देकर वोट करने की अपील किया जा रहा है | जिससे मरदह ब्लॉक का विकास हो सके | जातिगत समीकरण देखने के बाद सामान्य सीट पर ब्लाक प्रमुख की कुर्सी पर दावेदारी कर क्षेत्र में जनता की सेवा कर रहे , अरविंद कुमार सिंह उर्फ झब्बू सिंह भी ब्लॉक की कुर्सी को पाने के लिए हर तरह से प्रयास कर रहे हैं | इसी कड़ी में हिमांशु सिंह भी प्रबल दावेदारी के साथ चुनाव मैदान में उतर कर लोगों से संपर्क कर वोट करने की अपील कर रहे | अब देखना है कि इस ब्लाक प्रमुख पद के प्रत्याशियों में ब्लॉक प्रमुख पद के प्रबल दावेदार सीता सिंह के तरफ क्षेत्र के तमाम माननीय एवं सम्मानित लोगों द्वारा स्नेह लगाव और प्यार मिल रहा है | तथा इनकी कुशल व्यवहार होने के कारण इस दावेदारी को स्वीकार करने में क्षेत्र की जनता लगी हैं | जिनकी ब्लॉक क्षेत्र में ही नहीं पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है |

विरनो. स्थानीय ब्लाक के शहाबुद्दीनपुर गाँवसभा का मतगड़ना के बाद भोदू खां शहाबुद्दीनपुर का प्रधान तो आखिर बन ही गये। बताते चलें कि यह चुनाव बहुत ही रोमांचक रहा। क्योंकि अन्य गांव के लोग भी शहाबुद्दीनपुर गांवसभा का नजारा देखते व सुनते रहे. कि आखिर कौन जीतेगा चुनाव। सबको यही पता था कि चुनाव पोतन बिंद के पाले में जायेगा। भोदू खां किसी कीमत पर चुनाव नहीं जीत पायेंगे। क्योंकि यादव बिरादरी का कुल 350 वोट था. यादव वोट पर ही यह चुनाव निर्भर था। क्योंकि गांव के लोगों का कहना था कि यादवों का वोट 80 प्रतिशत पोतन बिंद के पाले में गया है। जिससे दो-चार वोट से वे चुनाव जीत जाएंगे। क्योंकि यादव बिरादरी का वोट दो खेमें में था। और प्रत्याशियों में यह विश्वास था कि यादव बिरादरी का वोट आधा- आधा दोनों खेमें में जायेगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यादव बिरादरी का वोट ठीक उल्टा हुआ. 80 प्रतिशत यादव बिरादरी का वोट भोदू के पाले में पड़ा. और भोदू खां 170 वोटों से चुनाव जीत गये। बताते चलें कि वोटरों में यह चर्चा था कि कुछ ही वोट से पोतन बिंद चुनाव जीत जाएंगे। लेकिन वोटिंग के बाद मत स्थल पर पहुंचे मीडिया ने कुछ वोटरों से गुप्तगु कर यह साबित कर दिया था व अंदाजा लगाया था कि भोदू खां चुनाव 50 से 150 के बीच चुनाव जीत रहा है। लेकिन उससे भी अधिक वोटों से अपना परचम लहराया। प्रमाण पत्र लेने के बाद विरनो पुलिस ने नवनिर्वाचित ग्रामप्रधान को उसके घर तक छोड़ा। वहीं नवनिर्वाचित प्रधान भोदू खां ने अपने गांव के बूढ़े बुजुर्गों का पैर छू कर आशीर्वाद लिया।

विरनो. स्थानीय ब्लाक के नये जिला पंचायत सदस्यों की जीत से क्षेत्र भूचाल आ गया है। सूत्रों के मुताबिक विरनो प्रथम से रेखा भट्ट. विरनो द्वित्तीय से देवेंद्र प्रताप यादव उर्फ मटरु पहलवान. व विरनो तृतीय से नरेंद्र यादव. चुनाव जीत लिए हैं। वहीं लोगों का कहना है कि नये चेहरे क्षेत्र में अच्छे विकास करेंगे। अब यह मानना होगा कि जनता भी अब जाग चुकी है की अगर क्षेत्र व समाज का विकास नहीं हुआ तो उन्हें जनता दुबारा मौका नहीं देगी। क्योंकि क्षेत्र पंचायत सदस्य. ग्राम प्रधान. व जिला पंचायत आदि के चुनाव में जनता ने सभी पदों के लिए नए चेहरे को तवज्जो दिया है। इसको लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

दुल्लहपुर गाजीपुर से शंकरपुर गाँव निवासी सच्चिदानंद उर्फ मुलायम सिंह यादव बेहद गरीबी में पला बढ़ा और 5वर्ष पूर्व राजनीति में कदम रखा था पिछले बार भी ज़िला पंचायत का चुनाव लड़ा था।लेकिन किस्मत साथ नही दी और चुनाव हार गए।लेकिन हर गाँवो में जनसपंर्क का कार्य नही छोड़े निरंतर लोगों से मिलने जुलने का कार्य जारी रहा।जहाँ इस बार जखनिया प्रथम से जिला पंचायत सदस्य में जनता ने सारे दिग्गज़ों को दरकिनार करते हुए लगभग 500मतों से जीत दर्ज की।वही दामोदरपुर गांव निवासी जखनिया द्वितीय भरत राम भी लगातार जनसम्पर्क करते रहे।इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जखनिया द्वितीय से 900मतों से जीत दर्ज की।वहीँ जखनिया तृतीय सीट पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रभाकर जायसवाल जिला पंचायत सदस्य की वर्षो से लगकर तैयारी करना आम लोगो के सुखदुःख में निरंतर साथ देने वाले प्रभाकर जायसवाल की सीट दलित होने पर अपने घर के पड़ोस की बहू प्रियंका सरोज को जिला पंचायत सदस्य का प्रत्यासी बनाकर मैदान में उतारे थे।जहाँ आम जनता ने अपार सहयोग कर भारी मतों से विजयी बनाएं।वही जखनिया पंचम आनंद उर्फ डब्बू भी चुनाव जीत कर जिले के सदन में पहुँचे।मनिहारी ब्लाक जिला पंचायत सदस्य पद पर निर्वाचित सदस्य 1-मनिहारी प्रथम से अनिल कन्नौजिया 2-मनिहारी दितीय से नरेन्द्र सिंह यादव 3-मनिहारी पंचम से डा.बंदना यादव

जखनियां ब्लाक के नवनिर्वाचित ग्रामप्रधान की सूची 1.दामोदरपुर = कृष्ण कुमार यादव 2.कनुवान =चिंतामणि 3. मर्दानपुर = विद्या देवी 4. किसुनपुरा = कमलेश चौहान 5. सेमउर=अजित कुमार सिंह 6. धमराव=अजीत यादव 7. शाहपुर=संतरादेवी 8. बेलहरा=शिव देवी 9. रघुनाथपुर बड़ेवर=वीरेंद्र यादव 10. कुड़ीला=धर्मदेव यादव 11. शंकरपुर=नीलम देवी 12. जौहरपुर=साधना सिंह 13. गोदसइया=राकेश यादव उर्फ भुल्लन 14. पदमपुर रामराय=रामाधार गुप्ता 15=चलनी=राम लखन यादव 16. बूढ़ानपुर =रीता 17. माखनपुर=संदीप जायसवाल 18. करूई = जनार्दन सिंह यादव 19. सोनहरा=लौहर राम 20.सुलतानीपुर=रामजस यादव 21. रेवरिया =जिया लाल यादव 22. तिरछी=दीना सिंह 23. देवा=सुनीता चौरसिया 24. कवला जखनिया=किरन यादव 25. गौरा खास=केशव 26. जलालपुर धनी=पार्वती 27. जाही =सुशीला 28. ओडासन = वंदना 29.विजहरा = रामजन्म 30.मुस्तफाबाद = रिंकू 31. एंमावंसी = निधि 32.हरदासपुरकला = जय प्रकाश यादव 33. मुडीयारी = सविता यादव 34.खानपुर रघुवर = पूनम देवी 35.घटारो = रम्भा देवी 36.बारोडिह = रानी देवी 37. मटूकपुर = जयप्रकाश 38.चुरामनपुर = जीवधन यादव 39. हथियाराम = विजेंद्र कुमार 40.दमादोरपुर 1 = उर्मिला 41. भुड़कुड़ा = मदनलाल 42. खुदाबख्शपुर = चंद्रिका यादव 43.सोफिपुर = रानी देवी 44.मुस्तफाबाद उर्फ बड़ागांव = मनोज राम 45. पदुमपुर मैगरराय = सरोज देवी 46.जखनिया गोविंद = नंदलाल प्रसाद 47. डिल्ला = लालमुनि राम 48.परसपुर = सुधा सिंह 49.रायपुर = सुमन देवी 50.महर बुजुर्ग = अमरावती देवी 51.रामपुर पतारी=दुर्गा देवी 52. बिराहिमपुर=अमरावती 53. कृतिसिंहपुर=झुना देवी 54. खेताबपुर=ओम प्रकाश यादव 55. मंझनपुर कला=हरेंद्र 56. गौरा नामजद लालापुर=सुनील कुमार 57. लेदिया=राम जियावन 58. टड़वा टप्पा=दिलास यादव 59. राजापुर=महेंद्र यादव 60. मोलनापुर तालगांव=सुभाष 61. गजाधरपुर=रीनू 62. धामपुर=शिकानू राम 63. रामपुर बलभद्र=अमरजीत यादव 64. झोटना=प्रियंका सिंह 65. चक फातमा उर्फ बैरक=अच्छेलाल 66=सदरजहांपुर=प्रियंका 67. खोजापुर=बंदना 68. धर्मागतपुर=मीरा राजभर 69. अमारी =ललिता 70. सरायधनेश=श्वेता सिंह 71. रेहटी मालीपुर=सोनू यादव 72. नसरतपुर धीरजी=रेखा 73. केशरुआ=रामसेवक 74. शिवपुर=रामावती देवी 75. अलीपुर मदरा=रामराजी देवी 76. ओडराई=नमिता 77. हुसनपुर=नीतू 78,दुल्लहपुर शंकर सिंह ,हरिओम मधेशिया 79, रामबन ,सुभग्गा यादव 80,जमसडॉ ,सिहागण यादव