गाजीपुर के ढोलक डैम एवं माता टाला डैम में पानी छोड़े जाने के कारण गंगा नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड मे आ गए है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कर्मचारियो को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। साथ ही पास के स्थानीय लोगों व पशुओं को सुरक्षित स्थान में पहुँचाने और उचित सामग्रियों की व्यवस्था करने को लेकर भी दिशा निर्देश ज़ारी किये है

करंडा, सुवापुर सिद्ध पीठ श्री मौनी बाबा धाम के बगल में गंगा का जलस्तर बढ़ने से कटान चालू है स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि प्रतिदिन गंगा का जल बढ़ने से मिट्टी का कटान तेजी से हो रहा है ।इससे पहले सरकार द्वारा पत्थर लगा कर कटान रोकने की व्यवस्था की गई थी लेकिन पत्थर आज डूब गया और मिट्टी को काटते हुए गांव की तरफ बढ़ रहा है जिससे गांव के लोगों में दहशत है आगे की ऑडियो सुनने के लिए क्लिक करें...

उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद अपर जिलाधिकारी वि0रा0 अरूण कुमार सिंह ने उपजिलाधिकारी/तहसीलदार, सैदपुर/सदर/जमानियां/सेवराई एव मुहम्मदाबाद, को पत्र प्रेषित कर बताया है कि गंगा नदी के जलस्तर में निरन्तर वृद्धि हो रही है। दिनांक 23.07.2022 को पूर्वान्ह 8.00 बजे गंगा नदी का जल स्तर 55.180 मीटर रहा है। गत वर्ष (23.07.2021) गंगा नदी का जल स्तर 55.240 मीटर रहा है। इससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि जिस प्रकार से गंगा नदी के जल स्तर में निरन्तर वृद्धि हो रही है, उससे बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने का अनुमान लगाया जा सकता है। उपरोक्त स्थिति को देखते हुये आप सभी से अपेक्षित है कि तहसील स्तर पर स्थापित बाढ़ नियंत्रण केन्द्र एवं बाढ़ चौकियों को कियाशील करा दिया जाय तथा बाढ़ नियंत्रण कक्ष पर कार्मिकों की निरन्तर ड्यूटी लगाकर उनका नाम पदनाम एव मोबाइल नम्बर जनसामान्य के उपयोगार्थ कार्यालय के बाहर चस्पी करा दिया जाय तथा उसकी एक प्रति इस कार्यालय को भी प्रेषित करें। बाढ़ चौकियों पर तैनात कार्मिकों को सतर्क रहने हेतु आदेशित कर दिया जाय। साथ ही नाविकों एवं नाव मालिकों से भी अधीनस्य कार्मिकों के माध्यम् से सम्पर्क कर नावों की मरम्मत आदि कराकर क्रियाशील कराने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें। .....................................

करंडा, सुआपुर मौनी बाबा घाट के समीप गंगा का जलस्तर बढ़ जाने से भूमि का कटान चालू हो गया है सरकार द्वारा बाढ़ से हो रहे नुकसान को बचाने के लिए पत्थर के टुकड़े लगाए जा रहे हैं ताकि कटान ना हो पर बरसात आ जाने की वजह से गंगा का जलस्तर बढ़ गया है और कार्य बाधित हो गया जिससे ग्रामीणों में कटान का भय बना है ।हर साल बाढ़ की स्थिति भयानक होने की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों की भूमि कटान से मां गंगा में समाहित हो जा रही है आगे के ऑडियो सुनने के लिए क्लिक करें...

जनपद - गाजीपुर जखनिया भुड़कुड़ा क्षेत्र के मोलनापुर, तालगांव में बेसो नदी में बाढ़ आने जाने से किसान की धान की खेती एव सब्जीया बर्बाद हो गई। बाढ़ आने से काफी नुकसान हुआ है। किसान बहुत ही चिंतित है कि पशुओं के चारे की व्यवस्था कैसे होंगे। ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुने....

तमसा का रौद्र रुप देखकर ग्रामीणों का पलायन बहादुरगंज। स्थानीय क़स्बा बहादुरगंज समीपवर्ती गांव रसूलपुर बाढ़ का पानी भर जाने लोगों में भय का माहौल है जिसकी वजह से वार्ड नंबर 6 भरटोली मल्लाह टोली एवम् रसूलपुर और सिउरा में इन दिनों बाढ़ का ज़बरदस्त प्रकोप देखने को मिल रहा है तमसा नदी का रौद्र रूप देखकर ग्रामीणों ने पलायन करना शुरू कर दिया है रसूलपुर गांव में तमसा नदी का पानी बंधे के नीचे आना शुरू हो गया है जिसके कारण किसानों और गरीबों की फसलें डूब गई हैं और उनकी दैनिक दिनचर्या प्रभावित हुई है लोगों ने अपने-अपने घरों से जरूरी सामानों की निकालना शुरू कर दिया है और सुरक्षित राजस्थान की तलाश में घनी बस्तियों में जाकर झुग्गी झोपड़ी डालकर अपना स्थान बनाना शुरू कर दिया है पानी की धारा इतनी तेज है कि छोटे-मोटे में वैसे और जानवर वह गए हैं अब तक शासन प्रशासन की तरफ से कोई भी मदद नहीं मिली है जिसका की ग्रामीणों को जबरदस्त मलाल है जहां एक एक तरफ शासन बाढ़ राहत आपदा कोष के जरिए लोगों की मदद करने की बात कर रहा है वहीं पर जमीनी हकीकत कुछ और ही है अब देखना यह है कि प्रशासन और शासन अपनी कुंभकरण निद्रा से कब जगता है और जनता का भला होता है।

जनपद -गाजीपुर दुल्लहपुर क्षेत्र के ग्राम सभा हरदासपुर कला के कटया कल्याण वैसेही नदी में आई बाढ़ से आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण के लोगों का कच्चा या पक्का मकान से गिरे हैं। पीड़ित ग्रामीण अपने मवेशियों के साथ सड़क पर किसी तरह जीवन यापन कर रहे हैं। इसकी सूचना पाकर के उप जिला अधिकारी सूरज यादव बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को दौरा किया और बाढ़ से पीड़ित ग्रामीणों को राहत पैकेट और ईंधन की व्यवस्था का आश्वासन दिए .

जनपद - गाजीपुर सरकार भी बहुत सी योजनाये ग्रामीणों को दी जानी चाहिये ! जनपद के समस्त राजस्व अधिकारियो के साथ उनके कार्यो की समीक्षा कर निर्देश दिए की जनपद में बाढ़ से पीड़ित समस्त लेखपाल बाढ़ में जो फसल नष्ट हुई है ! उसकी रिपोर्ट जल्द से प्रस्तुत करे ! ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुने !...…......

जनपद - गाजीपुर डिप्रेस्ड कम्युनिटी डेवलपमेंट फाउंडेशन गाजीपुर के सौजन्य से मोहम्दाबाद शेरपुर , सेमरा गांव गंगा नदी के किनारे बसा हुआ है ! जहाँ पर मल्लाह वर्ग के रहते है ! वहा पर ग्रामीणों को बाढ़ आने के कारण उन्हें खाने पीने की काफी दिक्कत हो रही थी ! संस्था के फाउंडर आमिर अहमद और उनकी टीम द्वारा लंच वितरित किया गया ! संस्था के फाउंडर ने कहा कि इस आपदा में हर सम्भव मदद किया जायेगा ! ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुने !..….....…

Transcript Unavailable.