Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर जनपद में बाढ की विभिषिका को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद गाजीपुर के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर अवलोकन किया। इसके उपरान्त उन्होंने अष्ट शहीद इण्टर कालेज मुहम्मदाबाद मे पांच तहसीलो के बाढ़ से प्रभावित 350 परिवारों के लोगो मे राहत सामग्री का वितरण किया।       तत्पश्चात मा0 मुख्यमंत्री जी ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ जनपद गाजीपुर के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने  बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता कराए जाने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग द्वारा बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में पशुओं के चारे, भूसे तथा टीकाकरण, दवाओं की समुचित व्यवस्था की जाए तथा  जिन ग्रामों में अभी भी बाढ का पानी है, वहां के निवासियों को सुरक्षित जगह पहुंचाने की व्यवस्था की जाए एवं पानी से घिरे  गांवों के निवासियों को राहत शिविर के माध्यम से राहत पैकेट वितरित किए जाएं। उन्होंने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के प्रत्येक गंाव का निरीक्षण करने तथा वहां पर्याप्त राहत व बचाव कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने बाढ़ का पानी कम होने पर स्वच्छता व सैनिटाइजेशन पर विशेष ध्यान के साथ बाढ़ प्रभावितों को हर हाल में समय पर राहत समाग्री सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होने खाद्यान्न की भी पर्याप्त व्यवस्था एवं बाढ़ पीड़ितांे को फूड पैकेट्स वितरित किये जाने का निर्देश दिया। मा0 मुख्य मंत्री जी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि जनपद में दिनांक 20.08.2022 से 25.08.2022 के मध्य विभिन्न तिथियों में राजस्थान के धौलपुर बैराज से लगभग 26 लाख क्यूसेक पानी चंबल नदी में एवं माता टीला डैम से लगभग 4 लाख क्यूसेक पानी बेतवा नदी में छोड़ा गया , जिसके कारण यमुना नदी में जल स्तर बढ़ने से गंगा नदी में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई है ।  जनपद गाजीपुर में गंगा नदी का जल स्तर खतरे के निशान(63.105 मी0) से 3.27 मीटर अधिक होने के कारण गंगा नदी के किनारे के गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। वर्तमान में गंगा का जल स्तर 64.390 हैं। उन्होने बताया कि  जनपद की 07 तहसीलों में से 05 तहसीलों के कुल 33 गांव बाढ़ प्रभावित है। 33 गांव की कुल आबादी 1,29,000 है, जिसमें 7096 परिवार बाढ़ से प्रभावित है। जनपद में बाढ़ से बचाव हेतु 218 बाढ़ चौकियों, 30 बाढ़ राहत कैम्प बनाये गये हैं। इन बाढ़ राहत कैम्पों में कुल 187 लोगों को ठहराया गया। बाढ़ राहत कैम्पों में सभी बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राशन और उनके खाने-पीने का पूर्ण प्रबन्ध किया गया है । जनपद में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कुल 288 नावें लगायी गयी है। बाढ़ प्रभावित ग्रामवासियों को नावों द्वारा निःशुल्क आवागमन कराया जा रहा है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 31 गोताखोर और 178 आपदा मित्र को भी तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त फ्लड पी0 एस0 सी0 की एक कम्पनी की भी तैनाती की गयी है। जनपद में 7090 बाढ़ प्रभावित परिवारों में 5126 बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया जा चुका है और शेष को युद्धस्तर पर वितरण कराया जा रहा है। बाढ़ प्रभावित ग्रामों में कुल 5084 पशु प्रभावित है। जिनमें से 1862 पशुओं को विभिन्न पशु राहत शिविरों में विस्थापित किया गया है। बाढ़ प्रभावित गावों में पशुओं के लिए निःशुल्क भूसा का वितरण किया जा रहा है। अब  तक 273 कुन्तल भूसा का वितरण कराया जा चुका है। 5211 पशुओं का टीकाकरण भी कराया गया है । बाढ़ प्रभावित सभी ग्रामों में कुल 1776 अन्त्योदय कार्ड धारक और 20,925 पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को कोटेदारों के माध्यम से 2724.12 गेहूँ और 1816.08 कुन्तल चावल का वितरण निःशुल्क कराया जा चुका है ऑडियो क्लिक कर पूरी जानकारी सुनें.........

सदर विधानसभा करण्डा क्षेत्र के बाड़ पीड़ित लोगों से मुलाकात करते हुए व संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर राहत कार्यो की जनकारी लेते हुए माoविधायक जैकिशन साहू जी, महाबलपुर,रफीपुर तुलसीपुर सोकनी बड़हरिया बयेपुर पुरैना, धरम्मरपुर,

बाढ़ एलर्ट-- गाजीपुर में मां गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार गया है.. जो की वर्तमान में करीब 10 सेंटीमीटर ऊपर बह रही और गंगा के तटवर्ती इलाकों एवं गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ रहा है ... प्रशासन एलर्ट मोड पे है कृप्या सावधानी बरते..।

कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, राज्य मंत्री संदीप सिंह ने किया करंडा क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त गांवों का निरीक्षण, सुनी समस्याएं

आज अपने ग्रामसभा के बङहरिया स्थित गंगा घाट पर बाढ़ से बचाव के लिए बंधा बंधवा कर पानी रोकने का एक प्रयास करते हुए lजिला पंचायत पंकज यादव और प्रधान प्रतिनिधि मनोज यादव , ग्रामप्रधानसोकनी