विरनो. समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने जिला पंचायत सदस्यों का होने वाले चुनाव के लिए पार्टी सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों की तीसरी सूची अंतिम समय में जारी किया है. जो इस प्रकार है। श्रीमती आशा यादव चेयरमैन को कासिमाबाद खष्टम व वार्ड नंबर 10 से। श्रीमती लक्ष्मी यादव सदर प्रथम वार्ड नम्बर 43 से। शिव कुमार यादव विरनो तृतीय वार्ड नम्बर 16 से। रामबचन यादव सैदपुर द्वित्तीय वार्ड नम्बर 32 से। विनोद यादव करण्डा प्रथम वार्ड नम्बर 40 से नामांकन के अंतिम दिन जिला पंचायत सदस्यों की सूची समाजवादी पार्टी ने जारी कर दिया है। नामांकन के अंतिम दिन समाजवादी पार्टी के हाईकमान ने जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आशा देवी को समर्थन के लिए हरी झंडी दे दी है। लेकिन यह चर्चा जोरों पर है कि जिला चेयरमैन का पद प्रथम नागरिक की मान्यता है। और उन्होंने जिले के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है। ग्रामीण क्षेत्रों में उन्होंने सड़क का जाल बिछा दिया है। पार्टी की कहीं नाक नहीं कटने दिया। वैसे जिले की प्रथम नागरिक के पार्टी के तरफ उन्हें अधिकृत करने के लिए क्यों देर किया गया। यहां तक कि पार्टी के लिस्ट से उनका नाम ही गायब कर दिया गया था। पता चलने व पूछे जाने पर फिर से नाम भेजा गया। इन्हें सपा से सफाया करने का दांव खेला गया था। इसके पीछे समाजवादी पार्टी की रणनीति क्या है. अब आने वाला समय ही बतायेगा। इसको लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। आशा देवी को सारे लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है।