उत्तरप्रदेश राज्य से अखिलेश मिश्रा ने गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि 26 अक्टूबर 2019 से राष्ट्रव्यापी आपातकालीन प्रतिक्रिया समर्थन प्रणाली से जुड़ जाएगा। यूपी उन्नत तकनीक से लैस 112 एस.ओ.एस ऐप से बटन दबाकर पुलिस बुलाई जा सकती है। वही 108 वह 1090 व सीएम हेल्पलाइन के साथ समन्वय स्थापित कर 112 पर कॉल करने पर कालर की ज्यादा सटीक लोकेशन से पुलिस के पहुंचने में शीघ्रता होगी साथ ही साथ पुलिस वाहन कहां है और कब पहुंचेगा आपके पास तक ,यह भी उच्च तकनीक से आपको ज्ञात हो सकेगा।