हद हो गई योगी जी आपके सरकार की और आपके सरकार के मंत्रिमंडल की स्थित यह है कि आज के समय में हिंदू अपने आप को हिंदू कहने से शर्मिंदा महसूस कर रहा है हिंदुओं के घर में जब संझा वती का समय आता है कब आपके पावर कारपोरेशन की लाइटिंग खराब हो जाया करती हैं ना हवा चलती है ना आंधी आती है और ना बारिश होती है परंतु लाइट गुल हो जाती हैं ऐसे में कोई हिंदू अपने आप को हिंदूवादी कहने से परहेज क्यों न करें क्योंकि आपकी सरकार ने सर्व समाज को अंधेरे में रहने के लिए मजबूर कर दिया है योगी जी केवल अल्पसंख्यकों का नाम रटने से या अल्पसंख्यकों के हित में कोई कार्य करने से सर्व समाज का भला नहीं होगा ऐसे में आपको सर्व समाज के हित की बात करनी होगी और हर त्योहारों चाहे हिंदू हो या मुस्लिम इन सभी लोगों के त्योहारों पर या पर्व पर आपको बिजली की समुचित आपूर्ति पर ध्यान देना होगा और सर्व समाज के हित में कार्य करना होगा ऐसी मेरी अभिलाषा है।