वैज्ञानिक ने एक ऐसी चिप विकसित की है जिसने गणना के मामले में दुनिया के सबसे तेज सुपर कंप्यूटर को पीछे छोड़ दिया है यह चीप इसे सारिका मोड़ नाम दिया गया है 54 क्यूबिक वाले क्वांटम प्रोसेसर में लगाई गई है इसे साइका मोर नाम दिया गया है गूगल का यह शोध गूगल का यह शोध विज्ञान पत्रिका नेचर में बुधवार को प्रकाशित हुआ शोध में कहा गया है कि प्रयोग के दौरान दुनिया का सबसे तेज सुपर कंप्यूटर एक गणितीय पहेली को हल करने में 10000 साल की अवधि में भी पूरा नहीं कर पाया इस पहेली को साईं का मोर प्रोसेसर में 3 मिनट 20 सेकंड यानी कि 200 सेकंड में पूरा कर दिखाया गूगल को अमेरिका में कैलिफोर्निया के सांता बारबरा स्थित अपनी प्रयोगशाला में यह कामयाबी मिली जहां गूगल की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टीम के साथ वैज्ञानिक 1980 की शुरुआत से ही इस पर काम कर रहे थे