दोस्तों गाजीपुर मोबाइल वाणी पर प्रसारित खबर बारिश से धुल गई सड़कें उड़ रहा धूल का गुबार ने अधिकारियों को स्वत संज्ञान लेते हुए कुछ दूर तक जैसे कि दुल्लापुर रेलवे गेट से चौहान मार्केट तक बने हुए बड़े-बड़े गड्ढों को पटवा दिया गया परंतु दुल्लापुर रेलवे गेट से मऊ गाजीपुर सरहद तक बने गड्ढों को अपने हाल पर छोड़ दिया गया