जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि गाजीपुर में गेहूं चना मटर एवं मशहूर बीजों का प्रदर्शन कराया जाना है जिसका विकास खंड वार लक्ष्य के सापेक्ष बीजों की आपूर्ति की जा रही है गाजीपुर में चना आरएसजी 974 मटर दंतेवाड़ा मसूर के यल 230 एवं गेहूं एचडी 2967 की प्रजाति उपलब्ध है किसानों से अनुरोध किया कि गेहूं प्रजाति एचडी 2967 अधिक से अधिक मात्रा गोदामों से प्राप्त कर अनुदान का लाभ उठाएं एक किसान को अधिकतम 2 हेक्टेयर की सीमा तक 2 कुंतल बीज पर अनुदान अनुमन्य होगा बताया कि निवेश केंद्रों से क्रय करने में अगर कोई समस्या हो तो मोबाइल नंबर 94 53 73 19 19 पर अवगत कराएं