जखनियां तहसील का दुल्लापुर बाजार आए दिन होने वाली बिजली की समस्या से परेशान है 1 हफ्ते पहले 2 दिन विद्युत आपूर्ति ना होने से लोग अंधेरे में रह रहे थे परंतु विद्युत आपूर्ति बहाल होने के बाद लगभग 4 दिन से दुल्लापुर बाजार में लगा 400 केवीए का ट्रांसफार्मर खराब हो गया जिसकी शिकायत 16 10 2019 को संवाददाता ने एक्स ई एन गाजीपुर से मोबाइल नंबर 94 50 96 3534 पर की एक्सईएन द्वारा 17 अगस्त 2019 को ट्रांसफार्मर ठीक कराने की बात कही गई परंतु 17 10 2019 की शाम तक ट्रांसफार्मर बनाने की दिशा में कोई भी काम होता नजर नहीं आया