अत्यधिक बारिश होने से एस एच 67 मऊ सरहद से बिरनो तक अत्यधिक उखड़ गई है सड़क पर पिचिंग में पढ़ने वाली छररी बिखरी पड़ी है सड़क पर आने और जाने वाले वाहन अपने साथ भारी मात्रा में धूल का गुबार लेकर आ रहे हैं जिससे पैदल व साइकिल व दोपहिया वाहन चालक काफी परेशान है अत्यधिक परेशानी तो सड़क के किनारे मकान बनाकर रहने वालों को हो रही है घर में बिस्तर से लेकर खाद्य वस्तुएं तक धूल और गर्दे से पटी पड़ी है वैसे तो गाजीपुर जिले में सड़कों का बुरा हाल है परंतु एस एच 67 पर उड़ने वाली धूल अन्य जगहों से अधिक है हालात यही रही तो धूल से बेहाल लोग कहीं स्वास के रोगी ना हो जाए और सरकार का प्रदूषण मिटाने का बहाना केवल स्लोगन ही बनकर न रह जाए।