वर्षो से टपक रहा अस्पताल का छत दुल्लहपुर(गाजीपुर) स्वास्थ्य विभाग अपने कर्मचारियों को वर्षो से टपक रहे छत के नीने बैठकर काम करने को मजबूर कर रहा है। खुद चिकित्ससक भी पानी भरे कमरे में बैठकर मरीज देखने को विवश हैं । धर्मागतपुर स्थित प्राधमिक स्वा केन्द्र कई वर्षो से हल्के बरसात में भी चूने लगता है। जिससे अस्पताल के सभी कमरे प्रभावित हैं। किसी तरह चिकित्सक सहित स्टाफ बारिश में बैठकर किसी तरह मरीज देखते हैं । काफी समय से छत टपकने से अस्पताल धीरे धीरे जर्जर हो रहा है। छत टपकने की शिकायत भी कई वर्षो से विभाग से की जा रही है लेकिन विभाग कोई सुधि नहीं ले रहा है। पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा अजय कुमार ने बताया कि हर माह अस्पताल टपकने की लिखित शिकायत विभाग को भेजा जाता है लेकिन इसकी मरम्मत नहीं करवायी जाती है।सभी कमरों में काफी शिलन लग चुका है जो स्वास्थ्य की द्रिष्टीकोण से ठीक नहीं है । भर्ती कक्ष स्टोर रूम लेबर रुम टीकाकरण कक्ष तथा दोनो चिकित्सकों का कक्ष बरसात होने पर पानी से भर जाता है । छत टपकने से सभी सिलिंग पंखे भी जल चुके हैं वायरिंग खराब होने का भी डर है। इसके साथ ही दो साल से अस्पताल का बाउन्ड्री वाल भी गिरा हुआ है जिससे परिसर में छुट्टा पशुओं का आना जान् लगा रहता है।यहां इलाज के लिए आने वाले मरीजों ने विभाग से अस्पताल के मरम्मत की मांग की है।