दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के गाजीपुर मऊ शरद के पास हरदासपुर गांव के सामने बाइक सवार उच्चको ने दवा लेकर घर लौट रहे हैं बाइक सवार बिरनो गांव निवासी प्रमिला सिंह अपने पुत्र आनंद सिंह के साथ घर लौट रही थी की हरदासपुर खुर्द गांव के सामने बाइक सवार उच्चको ने चलती बाइक से प्रमिला सिंह के गले में पड़ी सोने की चेन तथा साथ में जिउतिया भी शामिल थी झपट्टा मार कर ले उड़े संयोग बढ़िया था की बाइक सवार आनंद सिंह व प्रमिला सिंह की जान बच गई वरना गाड़ी का संतुलन बिगड़ने पर जान भी जा सकती थी इस बाबत जब एस ओ दुल्लहपुर से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि घटना हमारे क्षेत्र की नहीं है व हमारे संज्ञान में नहीं है।