बैंकों की 26 एवं 27 तारीख को होने वाली हड़ताल बैंक संगठन ने वापस ले ली है परंतु 28 और 29 तारीख को बैंक बंद रहेंगे आता अपनी आवश्यकताओं के अनुसार अगर आपको 28 और 29 तारीख में वित्तीय खर्च के लिए धन की आवश्यकता है तो श्रोताओं आप 26 और 27 तारीख को ही बैंकों से धन लेना सुनिश्चित करें क्योंकि 28 तारीख को चौथा शनिवार और 29 तारीख को रविवार है जिसके कारण इन 2 दिनों में बैंक बंद रहेंगे।