गाजीपुर बाढ़ पीड़ितों को मदद के नाम पर घटिया सामान परोसा जा रहा है बाढ़ राहत सामग्री लेकर गाजीपुर के गोरा हट गांव में जब प्रशासनि कमला पहुंचा एसडीएम तहसील दार कानूनगो आधा दर्जन लेखपाल आदि ने पचासी लोगों के लिए बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया ग्रामीण जब घर जाकर दाल का पैकेट खोलें तो दाल काफी पुरानी खाने योग्य नहीं थी इस बात की चर्चा सभी लोग एकत्र होकर आपस में करने लगे तथा वापस करने की जिद पर अड़ गए इसकी शिकायत उप जिला अधिकारी वेद प्रकाश मिश्र की गई उन्होंने बताया की दाल के पैकेट में गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त हुई है जिससे माल की खरीद हुई है उसका टेंडर निरस्त कर दिया गया है आश्वासन के बाद ग्रामीण माने और अपने सामान को लेकर अपने अपने घरों को गए।