यूनियन बैंक ऑफ इंडिया कि शाखा जलालाबाद उपभोक्ताओं को पिछले चार-पांच दिनों से भलीभांति छकाती आ रही है अनेकों त्योहारों के सीजन में बैंकों का धोखा देना ग्राहकों को रास नहीं आ रहा है श्रोताओं आपको अवगत करा देगी यूनियन बैंक जलालाबाद की शाखा पर पिछले पांच-छह दिनों से तकनीकी खराबी होने से उपभोक्ताओं को खाली हाथ मायूस लौटना पड़ रहा है जबकि अनेकों त्यौहार होने के कारण आवश्यक वस्तुओं की खरीद फरोख्त के लिए ग्रामीण व्यक्ति बैंकों पर आकर घंटों इंतजार करके थक हार कर वापस अपने घर को निराश होकर चला जा रहा है बैंकों के इस तरह से निष्क्रिय संचालन और तकनीकी खराबी से जनता में आक्रोश व्याप्त है।