पिछले करीब 72 घंटों से दुल्लापुर क्षेत्र में बिजली की समस्या सुरसा की तरह मुंह बाए खड़ी है वहीं बिजली की समस्या से मोबाइल कंपनियों को भी तार जोड़ने से बिजली के अभाव में मोबाइल नेटवर्क को भी मुहाने पर खड़ा कर दिया है दोस्तों की बांसुरी से कम नहीं आज का मोबाइल जिस तरह से कभी दूर नहीं होती उसी तरह से आजकल मोबाइल भी लोगों से दूर कहा था परंतु इस बेवफा बिजली ने तो लोगों से मोबाइल को बेवफा बना दिया क्योंकि नेटवर्क है और नेटवर्क नहीं तो नरेंद्र मोदी जी और आदित्यनाथ जोगी जी ने सड़कों का जाल बिछा दिया परंतु जर्जर हो चुके बिजली के तारों की जाल से जनता को छुटकारा कब तक !