उत्तर प्रदेश राज्य के गाजीपुर के जखनिया से अखिलेश मिश्रा ने गाजीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़को पर बड़े-बड़े गड्ढे कर के छोड़ दिया गया था। जिस कारण कई बार साईकिल व मोटर साईकिल सवार गिर कर घायल हो जाते थे।यही नहीं कई बार गड्ढे में ट्रक एवं बस भी फस जाते थे। इस समस्या पर लगभग 20 दिन पहले अधिकारियों ने संज्ञान लिया और तत्काल पाइपलाइन बिछाए गए गड्ढे को बराबर कर दिया जिससे राहगीरों ने राहत की सांस ली और सड़क के किनारे रहने वाले दुकानदारों के चेहरे पर भी ख़ुशी देखने को मिली।