उत्तरप्रदेश राज्य से अखिलेश मिश्रा,गाज़ीपुर मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि आज भगवान शिल्पी का त्यौहार, विश्वकर्मा पूजा है। इस अवसर पर पूरे देश के कल कारखानों के साथ साथ विश्वकर्मा समाज के लोगों में तथा छोटे-मोटे लोहे एवं लकड़ी की दुकानों में ,यहां तक की साइकिल रिपेयर एवं बाइक रिपेयर करने वाली दुकानों में भी बड़ी ही श्रद्धा भक्ति से मनाया जाता है। इस मौके पर कुछ प्रतिष्ठानों में रंगारंग प्रोग्राम का आयोजन भी किया जाता है। इस मौके पर आज के दिन लोहे के यंत्र से तथा लोहे के कल कारखाने तथा दुकानों में कार्य बाधित रहता है। लोग बड़े ही उत्साह से भगवान शिल्पी के इस त्योहार को मनाते हैं ।