दुल्लहपुर बाजार के पश्चिमी छोर पर विनोद मद्धेशिया और राम भरोसे शिल्पकार के मकान के बीच बनाई गई दीवार ट्रैक्टर के ट्राली के धक्के से धड़ाम हो गई जिसमें दीवार के पास बैठे राम भरोसे शिल्पकार की जान जाते-जाते बची संयोग यह रहा कि दीवार के पास बैठे राम भरोसे कुछ ही पलों पहले उठकर अपने बरामदे में चले गए थे घटना 12 /09/ 2019 की शाम की है