श्रोताओं सावधान हो जाइए आप को जागरूक करने का एक छोटा सा प्रयास मेरा यह है कि आने वाले 26 तारीख व 27 तारीख को बैंकों की हड़ताल रहेगी तथा 28 तारीख को चौथा शनिवार इसी क्रम में 29 तारीख को रविवार पढ़ने से लगातार बैंक 4 दिन बंद रहेंगे ऐसे में आपको अभी से जागरूक किया जा रहा है कि अगर आपको वित्तीय खर्च के लिए बैंक से किसी भी तरह की लेनदारी करनी है या बैंक से लिया गया कर्ज इन तारीखों में जमा करना है तो यह सारे काम आप 25 तारीख तक ही निपटा लें