उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल के मूल्य में हुई बढ़ोतरी से आम आदमी अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहा है श्रोताओं जिस उम्मीद से जनता ने एक होकर भारतीय जनता पार्टी को जीत दिलाई और प्रदेश में योगी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के सरकार की बहाली हुई उसी सरकार का वादा सबका साथ सबका विकास मात्र दिखावा वह छलावा साबित हो रहा है श्रोताओ डीजल के दाम या पेट्रोल के दाम बढ़ने से क्या अन्नदाता किसान परेशान नहीं होगा श्रोताओं एक तरफ जहां किसानों की फसलों को छुट्टा गाय व बछड़े अपना निवाला बना रहे हैं वहीं दूसरी तरफ बिजली न आने से किसानों को डीजल के सहारे पंपिंग सेट चला कर खेतों की सिंचाई करनी पड़ रही है ऐसे में अगर महंगे डीजल की मार भी किसानों पर ही पड़ी तो भूखा किसान आत्महत्या के सिवाय क्या करेगा यह सरकार के सोचने का विषय है