व्यक्ति की पहचान व पते का प्रमुख प्रमाण पत्र है आधार कार्ड ऐसे में जिन लोगों के पास आधार बताने वाला आधार कार्ड ही ना हो तो श्रोताओं दुल्लहपुर से लगते तमाम गांव के ग्रामीणों की व्यथा भी यही है जिन लोगों के आधार कार्ड नहीं है या जिन लोगों के आधार कार्ड में कोई त्रुटि रह गई है ऐसे लोग रोजाना दुल्लहपुर के आसपास लोगों से आधार बनाने या संशोधन कराने की जगह का पता पूछते मिल जाएंगे विगत कुछ महीने पहले कस्बों और गांवों की चट्टियों पर चल रहे आधार का केंद्र बंद हो जाने से ग्रामीण जनता को आधार के चक्कर ने निराधार बना दिया है