श्रोताओं आज दिनांक 15 अगस्त सन 2019 को देश की आजादी की 73 वि वर्षगांठ पर मारकंडेश्वरम कंप्यूटर सेंटर जलालाबाद के बच्चों ने खूब जश्न मनाया तथा देशभक्ति के गीतों से खुद को सराबोर करते हुए श्रोताओं एवं दर्शकों को भी देशभक्ति के गीतों से भिगोते रहे कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक श्री सतीश दुबे ने किया श्री दुबे जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए देश की आजादी की 73 वी वर्षगांठ पर भाजपा सरकार एवं श्री मोदी जी की तारीफ करते हुए कहा कि अब तक हम आजादी का जो जश्न मनाते थे आधा अधूरा था परंतु आज हमें पूर्ण आजादी मिल चुकी है क्योंकि अब तक देश के संविधान से अलग रहे कश्मीर में भी तिरंगा फहराने का सपना साकार हो चुका है और कश्मीर के लोग भी हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर बिना किसी भेदभाव के एक साथ एक देश एक संविधान तथा समान अधिकार के साथ बिना किसी भेदभाव कहीं भी आने-जाने कहीं भी आशियाना बसाने व कश्मीर मैं आम नागरिक को रहने खाने रोजगार करने तथा कश्मीर का निवासी होने में किसी प्रकार की परेशानी या बाधा का सामना नहीं करना पड़ेगा