दोस्तों विकासखंड जखनिया के तमाम गांव इस समय बिजली विभाग के उदासीन रवैया से आक्रोशित हैं दोस्तों महीनों से बिजली विभाग विद्युत उपभोक्ताओं के हक से खिलवाड़ करता चला आ रहा है श्रोताओं एक तरफ जहां किसानों की धान की फसल बिजली की उपलब्धता के कारण लगभग सूखने की कगार पर है वहीं दूसरी तरफ आम नागरिक बिजली कटौती से उमस भरी गर्मी में अपने आप को असहज महसूस कर रहा है बिजली आने और जाने का आलम उत्तर प्रदेश सरकार के लाख फरमान के बाद भी सुधरने का नाम लेता कहीं भी नजर नहीं आ रहा है दोस्तों देखना यह है कि निरंकुश बिजली विभाग पर सरकार का अंकुश कब काम करता है