दोस्तों त्योहारों के इस मौके पर यानी कि 15 अगस्त रक्षाबंधन व कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं दोस्तों 15 अगस्त सन 1947 को हमारा देश आजाद हुआ परंतु धारा 370 और 35a के परिप्रेक्ष्य से अगर देखा जाए तो हम आजाद देश के नागरिक जरूर थे परंतु हमारे अधिकार सीमित थे दोस्तों सच कहा जाए तो आज हम उस उड़ते आजाद पंछी की तरह है जिसकी कोई एक मंजिल नहीं बल्कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक हमारी मंजिलें हैं इसलिए दोस्तों इस 15 अगस्त को रक्षाबंधन के सहित पद को ऐसे श्रद्धा भाव से आपस में मिलकर मनाए कि हमारा पड़ोसी देश हमारे खुश रहने का राज जानकर खुद भी खुश रहना साथ साथ अपने पड़ोसियों को खुश रखना सीख सकें