साथियों, जब आपको व्यापार—व्यवसाय में पैसों की जरूरत होती है तो क्या करते हैं? बैंक से लोन लेने का विचार करते होंगे, घर में रखे जेवर गिरवी रखने का ख्याल आता होगा. पर क्या कभी किसी माइक्रोफाइनेंस कंपनी से मदद ली है? यदि नहीं ली है तो अच्छा ही है, क्योंकि मप्र और छत्तीसगढ़ में ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने माइक्रोफाइनेंस कंपनी से लोन लिया और फिर उसके जाल में फंस गए. हालांकि हर कंपनी धोखा नहीं देती, लेकिन धोखेबाजों की भी कोई कमी नहीं है. बीते दिनों मप्र के अलग—अलग जिलों से माइक्रोफाइनेंस कंपनी की धोखाधड़ी की घटनाएं उजागर हुईं. इस बार जनता की रिपोर्ट का विषय होगा— माइक्रोफाइनेंस कंपनियों के जाल में फंसते लोग. इस चर्चा मंच में आप हमें बताएं कि क्या कभी माइक्रोफाइनेंस कंपनी से लोन या कर्ज लिया है? लोग क्यों बैंक जाने से डरते हैं और इन कंपनियों पर विश्वास करते हैं?
