इंदिरा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी ने जुलाई 2019 सेशन के लिए पीएचडी और एम. फिल प्रोग्राम के आवेदन की घोषणा कर दी है. जो भी स्टूडेंट इस कोर्स के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वो इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 25 मार्च है. पीएचडी और एमफिल करने के इच्छुक छात्र बायो केमिस्ट्री, केमिस्ट्री, कॉमर्स, इंग्लिश, एजुकेशन, एनवायरनमेंटल साइंस, फाइन आर्ट्स, जेंडर एंड डेवलपमेंट स्टडीज, जियोलॉजी, हिंदी, जर्नलिजम एंड मास कम्युनिकेशन, मैनेजमेंट, म्यूजिक, रूरल डिवेलपमेंट, सोशल वर्क, स्टेटिस्टिक्स, ट्रांसलेशन स्टडीज और वुमेंस स्टडीज जैसे विषयों में से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं. एम. फिल और पीएचडी के लिए आगामी 7 अप्रैल को एंट्रेस एग्जाम होंगे.
