सड़क पर खड़े ,हाथठेलों को ,व्यवस्थित करवाया खरगोन शहर के, प्रमुख मार्गों पर, बिगड़ती यातायात व्यवस्था को ,सुधारने के साथ ही बेतरतीब खड़े ,हाथ ठेलों को व्यवस्थित करने के लिए, शनिवार को उड़नदस्ता टीम सक्रिय नजर आई। इस दौरान उड़नदस्ते ने, ठेला व्यापारियों को मार्ग पर व्यवस्थित ढंग से खड़े रहने के साथ ही ,आवागमन में परेशानी ना हो इसके लिए उन्हें समझाईश भी दी। साथ ही दुकानों के बाहर रखे, सामान को अंदर रखने के लिए ,दुकानदारों से कहा। नपा अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही शहर में ,अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई शुरू की जाएगी।
जिले के घोघा चौक स्थित ध्वस्त यात्री प्रतिक्षालय का दकानदार लोगो ने किया अतिक्रमण यात्रियों को खड़ा होने तक की भी नही है कोई जगह।
कल्याणपुर प्रखंड के चकमेहसी थाना क्षेत्र के गंगौरा गांव में बुधवार को सीओ कमलेश कुमार व हल्का कर्मचारिय मुकेश कुमार व स्थानीय थाना अध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी के नेतृत्व में उच्च न्यायालय के आदेशानुसार पर अतिक्रमण खाली कराया गया।बताया गया है की मामले को लेकर वादी कामेश्वर साहनी के द्वारा उच्च न्यायालय में मामला दर्ज कराई गई थी। जिस मामले में उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार कुल आठ अतिक्रमणकारियो को खाली कराया गया। जिसमें ब्रह्मदेव राय, कैलाश सहनी, मनोज राय, चंदेश्वर राय, राम ध्यान शाह सहित अन्य लोगों का भवन को जेसीबी से ध्वस्त कर हटाया गया। जिसमें जिला से काफी की संख्या में महिला व जिला जवान मुस्तैद रहे।
कचरा प्रबंधन की आवंटित जमीन पर असमाजिक तत्वों का कब्जा
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
शहर में अवैध वाहन पार्किंग के विरुद्ध मंगलवार से अभियान प्रारंभ हो गया। इसकी शुरूआत मीना बाजार मुख्य पथ में की गयी। मीना बाजार से मुख्य पथ होते हुए ज्ञानबाबू चौक तक व पुन मधुबन छावनी चौक होते हुए मेन रोड में को-ऑपरेटिव बैंक तक अभियान चलाया गया।जिसमें, सड़क का अतिक्रमण कर वाहन खड़ी करने को लेकर जुर्माना वसूला गया। इस दौरान, नगर निगम की ओर से वाहन खड़ा कर सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण किये जाने को लेकर 30 दुकानों से कुल 1,12,500 रुपये जुर्माना वसूला गया। इनमें भगत सिंह मार्केट, सुभाष पार्क के बाहरी भाग, मीना बाजार मेन रोड, गांधी चौक, मधुबन छावनी चौक सहित अन्य जगहों की दुकानें हैं। नगर निगम के अलावे परिवहन विभाग ने भी वाहनों से जुर्माना वसूला। उल्लेखनीय है कि शहर में जाम की समस्या के निदान को लेकर नगर निगम ने अभियान शुरू किया है। इसके तहत सड़क किनारे अवैध वाहन पार्किंग पर रोक लगाने के लिए अभियान शुरू किया गया है। अभियान से मचा रहा हड़कंप नगर निगम के द्वारा दुकानों के बाहर वाहनों के अवैध पार्किंग के खिलाफ चलाये गये अभियान से हड़कप मचा रहा। दुकानदारों व वाहन चालकों में अफरातफरी की स्थिति मची रही। नगर निगम ने पूरी तैयारी के साथ इस बार अभियान चलाया है। इसको लेकर लोगों को पूर्व में ही माइकिंग के माध्यम से वाहनों को यत्र-तत्र खड़ा नहीं करने को लेकर चेतावनी दे दी गयी थी।
मोतिहारी, बिहार। पीपराकोठी प्रखंड क्षेत्र के सलेमपुर गांव में सड़क अतिक्रमण को मुक्त कराने की मांग ग्रामीणों ने सीओ को आवेदन देकर किया है। उक्त गांव के सुरेंद्र कुमार, रामदेव राम, राजीव कुमार, अरुण कुमार व अशोक राम सहित अन्य ने संयुक्त हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर बताया है कि सलेमपुर गांव के अनुसूचित जाति टोला से माइ स्थान तक जाने वाली सड़क के दोनों बगल गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा सड़क को अतिक्रमित कर लिया गया है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसको लेकर पूर्व में कई बार विवाद भी हो चुका है और मामले को लेकर पूर्व में भी ग्रामीणों ने आवेदन दिया परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुआ। ग्रामीणों ने सड़क के अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग किया है। सीओ निरंजन कुमार मिश्र ने बताया कि आवेदन के आधार पर अतिक्रमणमुक्त कराने को कार्रवाई की जाएगी।
रक्सौल शहर में अतिक्रमण के कारण सड़क पर लगी जाम सीमायी शहर रक्सौल इन दिनों अतिक्रमणकारियों के चंगुल में फंसा है। शहर के हर चौक चौराहों व बाजारों पर अतिक्रमण कारियों ने कब्जा जमा रखा है। अतिक्रमणकारियों द्वारा सड़क की जमीन को अतिक्रमित कर दोनों किनारे ठेला व फुटपाथी शेडनुमा दुकान लगाया गया है। जिसके कारण रोज ब रोज जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। पूर्व में प्रशासन द्वारा शहर के प्रधान पथ सहित बाजारों एवम चौक चौराहों से अतिक्रमण हटाये जाने के कारण बहुत हद तक विराम सा लग गया था। कहां कहां है अतिक्रमण शहर के प्रधान पथ में सड़क की जमीन को अतिक्रमित कर दोनों किनारे ठेला व फुटपाथी दुकान लगाए गए है। वहीं पोस्ट ऑफिस रोड, सब्जी मंडी, चावल बाजार, लोहा पट्टी, बैंक रोड, मीना बाजार, आश्रम रोड, नागा रोड सहित कौड़िहार चौक तथा कोइरिया टोला नहर चौक अतिक्रमण का शिकार है। कैसे होता है अतिक्रमणशहर के मेन रोड सहित अन्य बाजारों व सड़कों के दोनों किनारे ठेला ,फुटपाथी व शेडनुमा दुकान लगाकर अतिक्रम णकारियों ने कब्जा जमा रखा है। बनी रहती है जाम की समस्या शहर के प्रधान पथ सहित अन्य बाजारों में सड़क की जमीन को अतिक्रमित कर फुटपाथी दुकान लगाये जाने और वाहनों के यत्र तत्र जमावड़े से घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे शहर के बाजारों व डंकन अस्पताल सहित सीमा पार नेपाल आने जाने वाले यात्रियों ,राहगीरों व देशी विदेशी पर्यटकों को आने जाने में कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ता है। नियमों की हो रही अनदेखीसड़क की जमीन को अतिक्रमित कर फुटपाथी दुकान लगाने व वाहनों के यत्र तत्र जमावड़े पर प्रतिबंध है। जबकि शहर के मेन रोड सहित अन्य बाजारों समेत विभिन्न चौक चौराहों पर अवैध रूप से दर्जनों दुकान संचालित हो रहे है। लेकिन इसकी सुधि लेनेवाला कोई नहीं है। इसके कारण कारण प्रत्येक दिन जाम की समस्या बनी रहती है। जिसके कारण लोग परेशान है। कहते है ंअधिकारीसीओ विजय कुमार का कहना है कि शीघ्र नप प्रशासन से संपर्क स्थापित कर शहर को अतिक्रमणमुक्त कराया जाएगा।
सूबे में राजस्व मामले में पूर्वी चम्पारण जिला दिसम्बर माह में दूसरे पायदान पर आया है। दाखिल खारिज, सर्किल ऑफिस का निरीक्षण, लगान वसूली, परिमार्जन,सीडब्ल्यूजेसी के शपथ,भूमि सेटलमेंट,सरजमीनी लोकभूमि का पर्यवेक्षण,जल निकाय से हटाए गये अतिक्रमण व अतिक्रमण वाद के निष्पादन मामले में राज्य स्तर पर राजस्व शाखा पूर्वी चम्पारण 84.12 अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। प्रथम स्थान पर बांका,तीसरे स्थान पर पूर्णिया,चौथे स्थान पर मधेपुरा व पांचवें स्थान पर सारण जिला आया है। दाखिल खारिज में 80.26 केस का निष्पादन कर विभाग ने 28.09 अंक प्राप्त किया है। सर्किल ऑफिस के निरीक्षण में 5 अंक प्राप्त हुआ है। लगान वसूली व जमाबंदी अपडेशन का निष्पादन 79.36 प्रतिशत कर 15.87 अंक हासिल किया है। परिमार्जन के पर्यवेक्षण में 92.91 प्रतिशत मामले का निष्पादन किया गया है। जिससे 4.65 अंक प्राप्त किया है। सीडब्ल्यूजेसी केस के तहत 90.81 प्रतिशत शपथ पत्र दायर कर 13.62 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। भूमि बंदोबस्त कर 83.49 प्रतिशत ऑनलाइन रिपोर्टिंग में 8.35 अंक प्राप्त किया है। सरजमीनी भूमि व जलनिकाय से अतिक्रमण पर्यवेक्षण में 4.47 अंक हासिल किया है।अतिक्रमण वाद के निष्पादन में राजस्व शाखा ने 4.07 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। दाखिल खारिज में 4,84,618 केस का डिस्पोजल जिले में दाखिल खारिज के लिए 5 लाख 15 हजार 705 आवेदन ऑनलाइन मिले थे। इसमें कुल 4 लाख 84 हजार 618 केस का निष्पादन किया गया है। 1 लाख 97 हजार 84 केस रिेजेक्ट कर दिया गया है। 21 दिन से अधिक समय से 21 हजार 983 केस पेंडिंग है। दाखिल खारिज के निष्पादन का केस 93.97 प्रतिशत पर पहुंच गया है। कहते हैं अधिकारी पर समाहर्त्ता पवन कुमार सिन्हा ने बताया कि दाखिल खारिज के निष्पादन,लगान वसूली आदि मामले में बेहतर प्रदर्शन कर पूर्वी चम्पारण जिला राज्य स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है।